पश्चिम चम्पारण:ठकराहा प्रखंड में गंडक नदी पर बने पीपा पुल से लोगों का आवागमन लगातार जारी है. यह पीपा पुल बिहार को यूपी से जोड़ती है. यही कारण है कि लगातार लोग इस पुल के जरीए बिहार में प्रवेश कर रहे हैं और प्रशासन का ध्यान अभी तक इस तरफ नहीं गया है. इस कारण यहां के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
बेतिया: बिना रोक टोक पीपा पुल के रास्ते यूपी से बिहार आ रहे लोग, ग्रामीणों में दहशत
डीएम कुंदन कुमार के निर्देश के बावजूद ठकराहा प्रखंड में गंडक नदी पर बने पीपा पुल पर आवागमन जारी है. इस कारण वहां के ग्रामीणों में डर बना हुआ है.
ग्रामीणों ने लगाया खानापूर्ति का आरोप
ग्रामीणों की मानें तो प्रशासन मुख्य मार्ग में एक स्थान पर बैरियर लगाकर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. वहीं यूपी से लोग बिना रोक टोक के बिहार आ हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यूपी में बहुत से लोग काम करते थे. वह इसी पीपा पुल के रास्ते अपने-अपने घर जा रहे हैं. इन लोगों का स्वास्थ जांच भी नहीं हुआ है. ऐसा में सभी के मन में कोरोना का डर बना हुआ है.
क्या कहते हैं बीडीओ
वहीं, इस संबंध में ठकराहा बीडीओ सन्नी सौरभ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी बार्डर पर निगरानी रखने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. पीपा पुल से आवागमन की जांच कराई जाएगी और आवागमन बन्द किया जाएगा.