बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब खास लोगों ने नहीं सुनी फरियाद, तो आम लोगों ने खुद ही बना डाली सड़क - सड़क निर्माण

नरकटियागंज के दो नंबर वार्ड में लोगों ने सड़क बनाने को लेकर काफी शिकायतें की थी. जनप्रतिनिधियों से लेकर कई अधिकारियों तक से गुहार लगाई गई. लेकिन कोई बात नहीं बनी तो स्थानीय लोगों ने खुद ही 300 मीटर कच्ची सड़क बना डाली.

मोहल्ले को लोगों ने बना डाली सड़क
मोहल्ले को लोगों ने बना डाली सड़क

By

Published : Feb 3, 2021, 6:21 PM IST

बेतिया: जिले की नरकटियागंज नगर में जब जिम्मेदारों ने लोगों की फरियाद नहीं सुनी तो मोहल्लेवासियों ने खुद ही श्रमदान व आर्थिक दानकर कच्ची सड़क बना डाली. नगर परिषद कार्यालय के पीछे वार्ड संख्या 2 में दो दशकों से सड़क नही बनने से मुहल्लेवासी को बरसात के समय पैदल चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से काफी शिकायतें की गई. गुहार लगाया गया. कुछ ना हुआ तो थक हारकर लोगों ने खुद ही आपसी सहयोग से कच्ची सड़क बना डाली.

लोगों ने बनाई कच्ची सड़क

हजारों की संख्या में रहते हैं लोग
तकरीबन दो दशक बीत जाने के बाद भी सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था. बता दें कि नरकटियागंज नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं. लेकिन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से थक-हारकर वार्ड के लोगों ने आपसी सहयोग से सड़क का निर्माण कर डाला.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- विलुप्त हो रहे विशेष प्रजाति के पौधे को संरक्षण देने की तैयारी में जुटा निगम प्रशासन, विशेषज्ञों ने कहा- अच्छी पहल

300 मीटर बनाई कच्ची सड़क
मोहल्लेवासियों ने मिलकर इस 300 मीटर कच्ची सड़क पर श्रमदान व आर्थिक दान कर मिट्टी भराई की. उसके बाद सड़क चलने लायक हो गई.

नरकटियागंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details