बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: सभा का आयोजन कर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जा रहा है जागरूक

चिकित्सा प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि यह बीमारी मुख्य रूप से जानवरो से इंसान में फैला है. जिस वजह से लोगों को मांसाहारी भोजन से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं, लोगों को इसके लक्षणों के बारे में बताया जा रहा है.

बगहा
बगहा

By

Published : Feb 2, 2020, 2:27 PM IST

बगहाः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है. अब तक करीब 20 देशों में इस वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान हुई है. वहीं, अबतक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. भारत सरकार भी इसको लेकर काफी गंभीर है. ऐसे में इंडो नेपाल सीमा सहित जिले के सीमाई क्षेत्रों में आम सभा कर लोगों को इसके लक्षण और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है.

आम सभा का आयोजन
कोरोना वायरस की आपात स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर एहतियातन सावधानी बरती जा रही है. दो से तीन मेडिकल टीम लगातार इंडो नेपाल सीमा और इसके आसपास के इलाकों में कैंप कर आम सभा का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. चिकित्सा प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि यह बीमारी मुख्य रूप से जानवरो से इंसान में फैला है. जिस वजह से लोगों को मांसाहारी भोजन से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं, लोगों को इसके लक्षणों के बारे में बताया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या है कोरोना के लक्षण?

  • सर्दी जुकाम
  • गले में दर्द
  • मितली और तेज बुखार

राजेश सिंह ने ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द चिकित्सीय सलाह लने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details