बगहाः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है. अब तक करीब 20 देशों में इस वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान हुई है. वहीं, अबतक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. भारत सरकार भी इसको लेकर काफी गंभीर है. ऐसे में इंडो नेपाल सीमा सहित जिले के सीमाई क्षेत्रों में आम सभा कर लोगों को इसके लक्षण और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है.
आम सभा का आयोजन
कोरोना वायरस की आपात स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर एहतियातन सावधानी बरती जा रही है. दो से तीन मेडिकल टीम लगातार इंडो नेपाल सीमा और इसके आसपास के इलाकों में कैंप कर आम सभा का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. चिकित्सा प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि यह बीमारी मुख्य रूप से जानवरो से इंसान में फैला है. जिस वजह से लोगों को मांसाहारी भोजन से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं, लोगों को इसके लक्षणों के बारे में बताया जा रहा है.