बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दर्जनों पर्चाधारी, प्रशासन ने समझा-बुझाकर किया मामला शांत

प्रशासन द्वारा पर्चाधारियों को कहा गया कि वे अभी विवादित भूमि से अलग रहेंगे और शाही परिवार भी अभी कोई दखल नहीं करेंगे. वहीं, पर्चाधारियों में श्रवण राम का आरोप है कि शाही परिवार उक्त जमीन की बिक्री कर रहा है.

Bettiah
Bettiah

By

Published : Jul 2, 2020, 3:36 AM IST

पश्चिमी चंपारण(बगहा):बेतिया के रामनगर के सबेया बरगजवा फार्म स्थित विवादित जमीन पर कब्जा दर्जनों की संख्या में पर्चा धारी पहुंचे. इस दौरान पर्चा धारियों ने वहां जमकर हंगामा किया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद दोनों पक्षों की ओर से बैठक कर आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

वर्षों से चल रहा है विवाद
दरअसल रामनगर प्रखंड के सबेया पंचायत के बरगजवा गांव में अरविंदम शाही उर्फ सोना राजा के कब्जे वाली भूमि पर गांव के नब्बे पर्चाधारियों को भूमि का पर्चा मिला है. विगत सप्ताह इस भूमि पर पर्चाधारियों ने कब्जा करने का प्रयास किया था. वहीं, कुछ पर्चा धारियों ने तो वहां अपनी झोपड़ी भी बना ली थी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

मामला है न्यायाधीन
मामला न्यायालय के विचाराधीन होने के कारण पर्चाधारियों को पूर्व में भी विवादित स्थल से बमुश्किल हटाया गया था. इधर पुन कब्जा करने पहुंचे 90 पर्चा धारियों को बगहा एसपी राजीव रंजन, एसडीएम विशाल राज, रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल, अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी जीतेंद्र सिंह आदि उपस्थित होकर पर्चाधारियों को मामले में न्यायालय के निर्णय नहीं मिलने से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि यह भूमि अभी उच्च न्यायालय के विचाराधीन है. जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता है. तब तक इस भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा जायज नहीं है.

प्रशासन द्वारा पर्चाधारियों को कहा गया कि वे अभी विवादित भूमि से अलग रहेंगे और शाही परिवार भी अभी कोई दखल नहीं करेंगे. वहीं, पर्चाधारियों में श्रवण राम का आरोप है कि शाही परिवार उक्त जमीन की बिक्री कर रहा है. इसीलिए ये लोग झोपड़ी बनाकर कब्जा दखल करने पहुंचे थे.

देखें रिपोर्ट

दोनों पक्षों में बन गई है सहमति
इस भूमि के संबंध में सभी पर्चाधारियों से अनुमंडल कार्यालय बगहा में एग्रीमेंट बनवाने की कवायद में प्रशासन जुटा हुआ है. एसडीएम विशाल राज ने दावा किया है कि फिलहाल कोई जमीन पर कब्जा या दखल को लेकर आक्रोश और तनाव वाले माहौल पर काबू पा लिया गया है. न्यायालय के आदेश तक इंतजार करने पर अब सहमति बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details