बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल, सड़क से लेकर मोहल्ला तक हुआ जलमग्न - City Council Bettiah

शहरवासियों ने बताया कि जल जमाव के बीच नेता और अधिकारी सड़क से गुजरते हैं, लेकिन कोई भी इस समस्या पर सुधी नहीं लेता है.

p
p

By

Published : Sep 24, 2020, 11:03 PM IST

बेतिया: जिले में बीते रात से बारिश हो रही है. जिससे बेतिया में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सड़कों से लेकर मोहल्लो में 3 से 4 फीट पानी जम गया है. जिससे लोगों को आने-जाने में पेशानी हो रही है.

शहर में जल जमाव के बीच गुजरता संजय जायसवाल का काफिला

बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी. शहर में जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के बाद जल जमाव हो जाता है. इसी सड़क से नेता लेकर अधिकारी भी गुजरते हैं. फिर भी जल निकासी को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

जल निकासी के समाधान की मांग
जिले में देर रात से बारिश हो रही है. लोग सुबह सो कर उठे तो शहर में बाढ़ जैसे हालात थे. इसी बीच शहर से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का काफिला गुजरा. लोगों ने बताया कि नेता और अधिकारी गुजर जाते हैं, लेकिन कोई शहर की समस्या पर ध्यान नहीं देता है. लोगों ने सरकार से जल निकासी के स्थाई समाधान की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details