बेतियाः जिले के मझौलिया प्रखंड में बिजली कटौती से नाराज लोगों ने बिजली कार्यालय के सामने आगजनी कर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि 24 घंटे में मात्र 1 घंटे ही बिजली रहती है. इस भीषण गर्मी में बिजली के बिना रहने में बहुत मुश्किल होती है. लोगों को भारी पेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बेतिया: बिजली नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने आगजनी कर किया प्रदर्शन
मझौलिया प्रखंड में 24 घंटे में मात्र 1 घंटा ही बिलजी मिल रही है. जिससे नाजार लोगों ने बिजली कार्यालय के सामने आगजनी कर प्रदर्शन किया.
दिनभर में 1 घंटा ही बिजली
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से 24 घंटे में मात्र 1 घंटा ही बिजली रह रही है. बिजली विभाग का दफ्तार हमेशा बंद ही रहता है. अधिकारी दफ्तार नहीं आते हैं. ऐसे में शिकायत किससे की जाए. उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चे और बुजूर्गों को हो रही है.
'...नहीं तो होगा आदोलन'
लोगों ने कहा कि बिजली नहीं होने से गांव के बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिजली की व्यवस्था जल्द से जल्द ठीक नहीं होगी तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन करने वालों में सर्वेश कुमार चौबे, राजेश सिंह, मुन्ना खान, नंद किशोर राम, सुदामा महतो, अरविंद कुमार, अशोक पटेल, राजेश शर्मा, मन्नू कुमार, बलि महतो और दीपक शर्मा सहित अन्य शामिल थे.