बेतिया(वाल्मीकिनगर):वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे नजदीक क्षेत्रों में वन क्षेत्र से भटक कर जंगली भालू के विचरण करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भालूओं का झुंड पिछले महीने से कॉलोनी के इर्द-गिर्द अलग-अलग जगहों पर चक्कर लगा रहा है. जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. बता दें कि भालू सिंचाई विभाग के ई टाइप कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस बंगला, हॉस्पिटल मार्ग, अतिथि भवन जाने वाले मुख्य मार्ग, स्टेट बैंक के पास घूम रहे हैं.
रिहायशी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के निकलने से लोगों में दहशत, वन विभाग ने लोगों को किया सतर्क
बेतिया के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाके में आए दिन वन्य जीव भटककर आ जाते हैं. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पुराने थाना भवन के पास पहुंचा भालू
बताया जा रहा कि जटाशंकर वन क्षेत्र से भटक कर एक जंगली भालू अतिथि भवन जाने वाले मुख्य मार्ग में पुराने थाना भवन के पास जा पहुंचा. इस बीच कुछ युवकों ने टीन बजाकर शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे भालू वन क्षेत्र की तरफ भाग निकला. इलाके में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद पड़ रही भीषण गर्मी से परेशान होकर वन्य जीव और सरीसृप प्रजाति के कीड़े मकोड़े भी रिहायशी क्षेत्रों में निकल रहे हैं. जिसकी वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं.
ग्रामीण रहे सतर्क, वन जीवों को क्षति न पहुंचाए
वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में तैनात वनपाल विजय कुमार पाठक ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे हुए हैं. जिस कारण कभी-कभी वन्य जीव रास्ता भटक कर रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. उन्होंने कहा कि वन्य कर्मी लगातार भालू की गतिविधि पर नजर रखे हुए है. वनपाल ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क और सजग रहे. किसी भी वन्यजीव को देखने के बाद उसे नुकसान न पहुंचाएं. इसकी सूचना तत्काल वन क्षेत्र कार्यालय को दें. वन कर्मी तत्काल उनके पास पहुंचकर वन जीव का रेस्क्यू कर लेंगे.