पश्चिम चंपारण: जिला के बगहा प्रखंड अंतर्गत हरदी-नदवा पंचायत के वार्ड नंबर 9 के लोग कीचड़ में चलने को मजबूर हैं. गांव से भैरोगंज बाजार तक का रोड गड्ढे में तब्दील हो गया है. बरसात में इसमें पानी और कीचड़ जम जाता है.
बगहाः इस पंचायत के लोग कीचड़ में चलने को हैं मजबूर, उपसरपंच बोले- मुखिया नहीं लेते सुध - पश्चिम चंपारण की खबर
मामला बगहा प्रखंड के हरदी-नदवा पंचायत के वार्ड नंबर 9 का है. जहां चार साल से लोग कीचड़ वाली सड़क पर चलने को मजबूर हैं. ऐसे में कोई अचानक बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाना बड़ी चुनौती होती है.
![बगहाः इस पंचायत के लोग कीचड़ में चलने को हैं मजबूर, उपसरपंच बोले- मुखिया नहीं लेते सुध बगहा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7179468-53-7179468-1589358147563.jpg)
आए दिन होती रहती हैं दुर्घटनाएं
गांव के लोग सामानों की खरीददारी करने से लेकर इलाज तक के लिए भैरोगंज बाजार पर आश्रित हैं. गांव से इसकी दूरी करीब 3 किमी है. बरसात के दिनों में लोगों के लिए बाजार जा पाना चुनौती से कम नहीं होती. कई बार राहगीर सकड़ पर दुर्घटना के भी शिकार हुए हैं.
'मुखिया नहीं लेते सुध'
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार सालों से इसी सड़क पर चलने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में होती है. उन्होंने बताया कि गड्ढों के हिचकोले में गर्ववती महिला और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में अनहोनी का डर बना रहता है. उपसरपंच जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण सहित खुद उन्होंने भी कई दफा मुखिया से सड़क की बदहाली पर ध्यान देने को कहा गया, लेकिन वे इसकी सुध नहीं लेते हैं.