बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: मुख्य मार्ग पर जलजमाव से ग्रामीण परेशान, बीमारी का खतरा - Representative

बिहार में मॉनसून की दस्तक के साथ ही कई परेशानियां भी दस्तक दे देती हैं। कहीं लोग बाढ़ से परेशान हैं तो कहीं बिजली और कहीं जलजमाव से. बेतिया के भेडिहरवा पंचायत के लोगों की भी कुछ यही समस्या है. जानिए इस रिपोर्ट में...

Sjjdjd
Sndnnd

By

Published : Jul 10, 2020, 5:07 PM IST

पश्चिम चंपारण: बेतिया के साठी थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा पंचायत के लोग जलजमाव से बेहद परेशान हैं. हिंगुलहर गांव से अम्मघौद रुपवालिया जाने वाले मुख्य मार्ग पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है. ग्रामीणों की शिकायत है कि इनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.

जलजमाव से परेशान हैं लोग

स्थानीय लोगों की मानें तो हल्की सी बारिश में ही यहां जलजमाव हो जाता है. जब मॉनसून की बारिश होती है तो इस रास्ते से गुजरना दूभर हो जाता है. इसके साथ ही गंदा पानी जमा होने से कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बना रहता है.

गलियों में भरा पानी

कोई नहीं है जो सुध ले'

ग्रामीणों का कहना है कि जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है तब हम जलजमाव से होने वाली बीमारी के खौफ में जी रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस गंदे पानी की बदबू की वजह से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. यहां तक कि राहगीर भी इस रास्ते से सांस रोक कर गुजरते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी इनकी परेशानी सुनने को तैयार नहीं हैं.

नाली निर्माण से हो सकता है समाधान

वहीं जनप्रतिनिधि चुनाव के समय में ही नजर आते हैं और वोट मांगकर गायब हो जाते हैं. इनका कहना है कि अगर यहां नाली का निर्माण हो जाए तो समस्या का समाधान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details