बेतिया(बगहा):जिले के बगहा-एक प्रखण्ड अंतर्गत सलहा बरियरवा पंचायत में रामनगर-बगहा को जोड़ने वाली पुल का एक पाया वर्षों से ध्वस्त है. इस पर आने जाने पर प्रशासन द्वारा पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. पुल का पिलर डैमेज होने से दर्जनों पंचायत के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. वहीं एसडीएम विशाल राज ने कहा है कि इसका निरीक्षण करवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बनने के दूसरे वर्ष ही ध्वस्त हुआ पुल का पिलर
बगहा और रामनगर के लोगों के लिए मशान नदी पर करोड़ो की लागत से बना पुल बनने के दो साल बाद ही ध्वस्त हो गया. यह पुल इस इलाके के दर्जनों पंचायतों के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग द्वारा बनवाये गए इस पुल पर आवागमन बाधित होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. जिस वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.