पश्चिमी चंपारण: जिले के नरकटियागंज स्थित भसुरारी पंचायत में पंडई नदी का पानी घुस गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है. लगातार हो रही बारिश से यहां ग्रामीण सहमे हुए हैं. लोगों को डर सता रहा है कि ज्यादा बारिश कहीं तबाही का कारण न बन जाए.
जलमय हुआ इलाका
जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर यह नरकटियागंज प्रखंड का भसुरारी पंचायत है. जो अभी पंडई नदी के पानी की मार झेल रहा है. इस पंचायत में कुल 8 गांव है, जो पूरा जलमय हो चुका है. पानी भर जाने के कारण ग्रामीण अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं.
'अधिकाारी ने नहीं ली सुध'
ग्रामीणों की शिकायत है कि इलाके में पानी भर जाने से सारा काम ठप हो चुका है. कोई अधिकारी अभी तक सुध लेने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राहत के लिए भी कुछ नहीं भेजा है.
इन पंचायतों में घुसा पानी
बता दें कि नरकटियागंज का यह भसुरारी पंचायत में कुल 8 गांव हैं. जिसमें बैरिया, विसुनपुरवा, टोला विसुनपुरवा, नरकटिया, लाइन कटघरवा, नदगी समेत सभी गांव में पानी घरों के अंदर तक घुस चुका है. इसके बावजूद इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.12 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं.