बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नदिया पार कर वोट देने पहुंचे ग्रामीण, बोले- पुल बनाने वाले को करेंगे मतदान - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बेतिया के नौतन विधानसभा के लोग 7 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर नाव से वोट देने जा रहे हैं. ये लोग हर चुनाव में पैदल दूरी तय कर बूथ पर पहुंचते हैं.

नाव से नदिया पार कर वोट देने पहुंच रहे ग्रामीण
नाव से नदिया पार कर वोट देने पहुंच रहे ग्रामीण

By

Published : Nov 3, 2020, 2:09 PM IST

बेतियाः पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में 7 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर नाव से वोट देने जा रहे लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में मिसाल पेश कर रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व में नौतन विधानसभा के बैरिया के मसान ढ़ाप के पुरुष और महिला सात किलोमीटर पैदल दूरी तय कर रहे हैं. इन लोगों के जज्बे को सभी लोग सराह रहे हैं. सुर्यपुर में लगभग 1300 मतदाता हैं और मसाम ढाप में लगभग 5000 मतदाता है. ये लोग हर चुनाव में पैदल दूरी तय कर बूथ पर पहुंचते हैं.

देखें रिपोर्ट
अबकी बार इन मतदाताओं ने ऐसी सरकार बनाने का मन बनाया है, जो इनके लिए पुल और सड़क बनाएं. जिससे इनको अगली बार मतदान करने पैदल नहीं आना पड़े. इन लोगों का कहना है कि चुनाव के वक्त हर साल जनप्रतिनिधि, नेता वादा करते हैं कि पुल का निर्माण हो जाएगा, लेकिन जब भी चुनाव पड़ता है तो उन्हें नाव के सहारे ही वोट देने जाना पड़ता है. लोगों का कहना है कि यह चुनावी जुमला रहता है. जनप्रतिनिधि कहते हैं टेंडर हो गया है, नापी भी हो चुका है. पुल का निर्माण जल्द हो जाएगा. लेकिन आज तक पुल का निर्माण नहीं हुआ.
नाव से नदिया पार कर वोट देने पहुंच रहे ग्रामीण
बहरहाल इन लोगों के जज्बे को सलाम है, जो सात किलोमीटर दूरी तय कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले रहे हैं. बता दें कि पश्चिमी चंपारण जिले के 3 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details