बेतिया:पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में पेंशनरों का टिकाकरण किया गया. इससे पहले एसडीएम साहिला हिर ने फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद काफी संख्या में आए पेंशनरों का टीकाकरण किया गया.
बेतिया: SDM ने किया वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, पेंशनर्स ने लगवाएं टीका - वैक्सीनेशन
नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में पेंशनरों का वैक्सीनेशन किया गया. इस दौरान टीकाकरण कक्ष को बैलून आदि से सुंदर तरीके से सजाया गया था. जिसका उद्घाटन नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी साहिला हीर ने फीता काटकर किया.
अधिकारी समेत स्वस्थ्य कर्मी रहे मौजूद
वहीं, उद्घाटन के बाद अधिक संख्या में आए पेंशनरों का टीकाकरण किया गया. इसकी जानकारी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने दी. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक रविशंकर सिंह, जीएनएम अंजू कुमारी, सुप्रिया कुमारी समेत दर्जन भर स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे.
टीकाकरण के लिए चलाया गया था जागरुक अभियान
चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार, कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पेंशनर्स का टीकाकरण शुरू किया गया है. इसके लिए क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण कराने को लेकर जागरूक किया गया था. लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा.