बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सख्ती के बीच हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, 1387 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित - constable recruitment examination

केन्द्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा जिला मुख्यालय के 9 केन्द्रों पर हुई. दो शिफ्ट में आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 11253 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 1387 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद दिखा.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Mar 15, 2021, 4:48 AM IST

बेतिया:केन्द्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा जिला मुख्यालय के 9 केन्द्रों पर हुई. दो शिफ्ट में आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 11253 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 1387 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने क्रोध पर हाथ जोड़कर दी सफाई, बोले- 'हम गुस्सा नहीं करते, समझाते हैं'

सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक समाप्त हुई परीक्षा
पहले शिफ्ट की परीक्षा में 5608 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 712 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरे शिफ्ट में की परीक्षा में 5645 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 675 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान जिले में किसी अभ्यर्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासन का सामना नहीं करना पड़ा. वहीं, कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं प्रशासन को नहीं मिली. परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद दिखा.

गौरतलब है कि इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पहले से तैयारी की थी. परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों और केन्द्राधीक्षकों को पहले ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details