बेतिया:चनपटिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने की. इस दौरान बीडीओ, सीओ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द का पर्व है. उन्होंने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण माहौल और भाईचारा के साथ होली का पर्व को मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि होली के दौरान शरारती तत्वों पर विशेष नजर रहेगी. साथ ही पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रूप से की जाएगी.