बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाय रे बिहार! कहीं धूल फांक रही एंबुलेंस, कहीं ठेले पर ढोये जा रहे मरीज

कोरोना संकटकाल में एक तरफ जहां बिहार में एंबुलेंस धूल फांक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंद मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिलने के अभाव में ठेले पर लादकर ढोया जा रहा है. देखिए रिपोर्ट..

हाय रे बिहार!
हाय रे बिहार!

By

Published : May 8, 2021, 8:48 PM IST

बेतियाःसूबे की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच एक बार फिर मानवता को तार-तार करने वाली तस्वीर सामने आई है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दिखाने के लिए काफी है. यह वीडियो नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का बताया जा रहा है, जहां एंबुलेंस के अभावमें मरीज को ठेले पर लादकर अस्पताल लाया जा रहा है.

इसे भी पढेंः कोरोना महामारी में भाजपा सांसद के घर धूल फांकती सरकारी एंबुलेंस

'नहीं मिल पायी एंबुलेंस'
परिजनों ने बताया कि नरकटियागंज शिवगंज वार्ड नंबर-7 निवासी चंदन पासवान की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल लाना था. इसे लेकर उन्होंने पीएचसी प्रभारी को फोन किया. लेकिन प्रभारी का फोन बंद आया. फिर प्रशिक्षु SDM को फोन लगाया. जिसके बाद साहब ने एक दूसरा नंबर दिया, जिसपर बात करते हुए एंबुलेंस के लिए करीब आधे घंटे का इंतजार करने को कहा गया. लेकिन मरीज की स्थिति बिगड़ता देख परिजनों ने ठेले पर लादकर अस्पताल चल पड़े.

ठेले पर मरीज

इसे भी पढेंः सांसद फंड से खड़ी दर्जनों एंबुलेंस पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, पूछा- किसके निर्देश पर छिपाई गईं

जान जाने का सता रहा था डर
परिजनों ने बताया कि मरीज की हालत काफी खराब थी. उसे सांस लेने में काफी कठिनाई हो रही थी. किसी तरह नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचना था. इसलिए एंबुलेंस की परवाह नहीं करते हुएवे मरीज को ठेले पर लादकर अस्पताल ले जाना मुनासिब समझा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details