बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों ने शव के साथ किया हंगामा - नरकटियागंज में मरीज की मौत

नरकटियागंज स्थित एक निजी क्लीनिक मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : May 19, 2021, 6:29 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज में महिला चिकित्सक की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाकर शव को क्लीनिक के सामने रखकर हंगामा किया. वहीं इस घटना के बाद महिला चिकित्सक क्लीनिक बन्द कर फरार हो गई.

इसे भी पढ़े:गोपालगंज जेल में कोरोना 'विस्फोट', दो दिन में 139 कैदी मिले पॉजिटिव

डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत
मामला नरकटियागंज नगर के दिउलिया मदरसा वार्ड 6 का है. जहां एक महिला डॉक्टर ने एक सप्ताह पहले सिजेरियन के माध्यम से प्रसव करवाई थी. सिजेरियन के दौरान महिला चिकित्सक की लापरवाही से महिला की हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ता चला गया और रेफर को लेकर चिकित्सक द्वारा पैसे का दबाव बनाए जाने लगा. जब परिजनों ने पैसे दे दिए तो स्थिति नाजूक का हवाला देकर रेफर कर दिया. जहाँ महिला की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया. मरीज की मौत होने पर परिजनों ने कार्रवाई को लेकर पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े:कोरोना को मात देने के लिए 15 हजार ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद लेगी बिहार सरकार

पुलिस कर रही मामले की जांच
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि परिजनों के शिक़ायत पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अस्पताल में पहले भी लापरवाही से कई मरीजों की मौत हो चुकी है लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details