बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल - Death of a patient in Bettiah

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्तपाल में जमकर हंगामा किया.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Aug 5, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 2:54 PM IST

बेतियाः जिले के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद मौके पर नगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

मरीज की मौत के बाद हंगामा
दरअसल बेतिया के बानुछापर निवासी 18 वर्षीय आशीष कुमार का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. वह बुखार और लीवर की बीमारी से जूझ रहा था. इसी क्रम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है. अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण समय से मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिला, जिससे मरीज की मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस ने दिया आश्वासन
वहीं, अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. परिजनों से आश्वासन दिया गया कि मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 5, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details