बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. वहीं, अस्पताल उपाधीक्षक श्रीकांत दुबे ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले डॉक्टरों पर उचित कार्रवाई होगी.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Mar 7, 2021, 4:32 PM IST

बेतिया: बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. वहीं, अस्पताल परिसर में हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें:बदहाल हुआ 800 करोड़ की लागत से बना अस्पताल, 6 माह से डॉक्टरों को नहीं मिला वेतन

शाम 7 बजे कराया गया था भर्ती
मृतक के परिजनों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर सरसिसवा निवासी प्रेम चौधरी को शनिवार शाम 7 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज को एडमिट करने के बाद डॉक्टरों ने चेकअप किया और दवा दी. कुछ देर बाद अचानक मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी. प्रेम चौधरी का तबीयत बिगड़ता देख परिजन डॉक्टरों को खोजने लगे. लेकिन इतने बड़े अस्पताल में एक डॉक्टर भी उस समय नहीं मिला. जिसके चलते मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

वहीं, मामले पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे ने कहा कि मामला संज्ञान में लिया गया है. जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले डॉक्टरों पर उचित कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details