बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत - पश्चिम चंपारण

जिले के नरकटियागंज बलथर मुख्य मार्ग के मथुरा चौक पर अज्ञात बाइक सवार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में राहगीर की ईलाज के दौरान मौत हो गई.

West Champaran
पश्चिम चंपारण

By

Published : Nov 15, 2020, 5:55 PM IST

पश्चिम चंपारण: जिले के नरकटियागंज बलथर मुख्य मार्ग के मथुरा चौक पर अज्ञात बाइक सवार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में राहगीर की ईलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घटनास्थल से चालक बाइक सहित फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार नरकटियागंज-बलथर मुख्य मार्ग के मथुरा चौक के पास पैदल चल रहे अधेड़ व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी. आनन-फानन में परिजनों ने गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना देर रात की है. मृतक की पहचान जिले के नरकटियागंज अंतर्गत मथुरा निवासी 40 वर्षीय विपिन प्रसाद रूप में की गई है.

जांच में जुटी पुलिस
मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अज्ञात बाइक चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details