बेतिया:बेतिया में खाहर नदीपर बना पुल लोगों के लिए परेशानी का शबब बन गया है. पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी डर लगा रहता है. दरअसल शिकारपुर पंचायत के मजौना मोहम्मदपुर वार्ड नंबर 9 और 10 के बीच मुख्य मार्ग है. इन दोनों वार्ड के बीच खाहर नदी पर बना पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. जिस कारण कोई ना कोई हादसा होता रहता है.
बेतिया में जर्जर पुल : बताया गया कि बरसात के समय पुल जर्जर होने के कारण यहां पर 5 से 6 फीट ऊपर पानी चलता है. जिस कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है. पानी की चपेट में आने से कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है. जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि यह शिकारपुर से इनरवा बॉर्डर तक जोड़ने वाली सड़क है.
पुल से बड़े वाहनों का आवागमन: ग्रामीणों ने बताया कि पुल से बड़े-बड़े वाहनों की आवाजाही होती है. गन्ना से लदा ट्रैक्टर आता है. जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उनकी मांग है कि इस जर्जर पुल को हटाकर एक बड़े पुल का निर्माण कराया जाए. उन्होंने कहा कि हर वक्त जनप्रतिनिधि इनसे वादा करते हैं और फिर चले जाते हैं, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार अगर पुल नहीं बनेगा तो वो किसी को वोट नहीं देंगे.