बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों की बैठक - स्कूल प्रबंधन

पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में संत जॉन पॉल एकेडमी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों ने बैठक की. बैठक में स्कूल प्रबंधन की शिकायत अधिकारियों से किये जाने का निर्णय लिया गया.

बैठक
बैठक

By

Published : Feb 22, 2021, 1:59 PM IST

पश्चिमी चंपारण: चनपटिया में संत जॉन पॉल एकेडमी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों नेबैठक आयोजित की गयी. बैठक में संत जॉन पॉल एकेडमी विद्यालय द्वारा सत्र 2020-2021 का नामांकन फीस लेने और शेष एक माह के लिए जबरन पुस्तक खरीदने के लिए बाध्य करने के साथ बगैर ऑनलाइन क्लास कराए जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 तक फीस लेने का विरोध किया गया.

विद्यालय प्रबंधन का फरमान अनुचित
इस दौरान अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर धमकी देने का आरोप लगाया और कहा कि विद्यालय फीस नहीं देने की स्थिति में विद्यालय द्वारा उनके बच्चों को अगले सत्र में नामांकन नहीं दिया जाएगा. अभिभावकों ने यह भी कहा कि लॉकडाउन की मार झेल रहे अभिभावकों के लिए ये फरमान पूर्णता अनुचित है.

ये भी पढ़ें- मजदूर संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा

अभिभावक अधिकारियों से लगायेंगे गुहार
बैठक के दौरान अभिभावकों ने निर्णय लिया कि इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को इसकी सूचना कर विद्यालय के इस निर्णय को वापस करने के लिए गुहार लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details