बेतिया:नए साल का वेलकम करने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्साहित है. लोगों ने घूमने का प्लान बनाना भी शुरू कर दिया है. नए साल पर ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ बिहार से बाहर घूमने जाते हैं, क्योंकि यहां उन्हें गोवा जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाती है. लेकिन अब आपको मौज-मस्ती करने के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि बिहार में ही आप कम पैसे खर्च किए गोवा का मजा ले सकते हैं.
बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर जोन:बिहार पर्यटन विभाग की ओर से नए साल पर राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया के अमवामन झील में आपको गोवा से अधिक मजा मिलेगा. गोवा के तर्ज पर अमवामन में बिहार का पहला वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स जोन की शुरुआत हुई है, जहां पैरासेलिंग के साथ क्याक, जेट्सकी मोटर बोट, जार्बिंग बाल जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं.
नए साल पर अमवामन में सैलानियों की भीड़:बिहार में इस तरह के वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत होने से लोगों में काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि यह बदलते बिहार की तस्वीर है. यह किसी गोवा से काम नहीं है. सूबे के एक मात्र वाटर स्पोट्स जोन अमवामन झील में इन दिनों सैलानियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों से भी पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.
बिहार में पर्यटन को बढ़ावा:बता दें कि सूबे के सीएम नीतीश कुमार बिहार को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए संकल्पित हैं. जिसका यह जीता जागता उदाहरण है. यूपी, दिल्ली, झारखंड, नेपाल से बड़े तादाद में सैलानी यहां आ रहे हैं और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले रहे हैं. अमवा मन झील वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेने वाले पर्यटकों का इंतजार कर रहा है. यहां गोवा, चेन्नई, अंडमान निकोबार से काफी कम कीमत पर सैलानी आनंद ले सकते हैं.
सज-धज कर तैयार है अमवामन झील: बता दें कि गेटवे ऑफ पश्चिम चम्पारण से मशहूर अमवामन झील पर्यटन के क्षेत्र में हब बन गया है. अमवामन झील में करीब तीन किलोमीटर लंबा और 800 मीटर चौड़ा झील को अंडमान और गोवा के तर्ज पर विकसित किया गया है. झील को पर्यटकों के रहने, खाने-पिने, घूमने, पार्किंग, चेंजिंग रूम, कैंटीन आदि तमाम सुविधाओं से लैस किया गया है.