बेतिया:जिले के चनपटिया विधानसभा में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से कुमारबाग ओपी पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान असामाजिक तत्वों और अराजकता फैलाने वाले लोगों के लिए कड़ा संदेश दिया गया. फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त माहौल में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया.
बेतिया : अर्धसैनिक बलों ने पुलिस के साथ किया फ्लैग मार्च, लोगों से की भयमुक्त होकर चुनाव में भाग लेने की अपील
जिले के चनपटिया विधानसभा में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से कुमारबाग ओपी पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया.
बता दें सुरक्षाकर्मी चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल बनाए रखने के लिए पूरे जोर शोर से लगे हैं. इसी कड़ी में कुमारबाग ओपी थानाध्यक्ष सुजीत दास के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने क्षेत्र के कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में कुमारबाग ओपी थानाध्यक्ष सुजीत दास, एएसआई भीम सिंह, देवशरण महतो सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान भी शामिल हुए.
शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी जारी
फ्लैग मार्च में शामिल थानाध्यक्ष सुजीत दास ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है. उन्होंने कहा कि जनता को यह संदेश देना है कि आम मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें. थानाध्यक्ष ने कहा कि वारंटियों और शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.