बेतिया(बगहा): जाप अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव शनिवार को रामनगर और बगहा का दौरा किया. उन्होंने बुलेट से बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया और सरकार के नाकामियों पर जमकर बरसे.
पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार से चंपारण के 18 प्रखंडों को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के खाते में 20-20 हजार की सहायता राशि भेजी जाए. जब पप्पू यादव बगैर सांसद और विधायक होते करोड़ों खर्च कर इस आपदा की घड़ी में बिहार के लोगों के साथ है, तो फिर सरकार क्यों नहीं कुछ कर सकती है? वहीं, इस दौरान उन्होंने रामनगर और बगहा को जोड़ने वाली मसान नदी पर क्षतिग्रस्त पुल मामले की भी जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.