पश्चिमी चंपारण (बेतिया) :जिले केनौतन प्रखंड के मंगलपुर कला और बिशंभरपुर गांव जलमग्न है. इस बाबत ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो से खबर दिखाई थी. लोग अपने घरों की छत से मदद की गुहार लगाते दिखाई दिए थे. इस खबर के बाद जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव यहां पहुंचे. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी आर्थिक मदद की.
रविवार को नौतन प्रखंड के मंगलपुर और बिशंभरपुर गांव पहुंचे पप्पू यादव ने बाढ़ के हालातों का जायजा लिया. उन्होंने नौतन प्रखंड के शिवराजपुर का बाइक से पूरे भ्रमण किया और गांव के लोगों से उनका हाल-चाल जाना. इस बीच शिवराजपुर के तटबंध पर रह रहें बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात पप्पू यादव ने यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया.
बेतिया से जितेंद्र की रिपोर्ट पहुंचाया जाएगी खाद्य सामाग्री- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि जाप के कार्यकर्ता, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सभी मिलकर एक सूची तैयार करेंगे, ताकि बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुंचायी जा सके. इस लिस्ट के जरिए राहत सामग्री उनके बीच पहुंचायी जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के डर से कोरोना का बहाना देकर कोई भी नेता, कोई भी जनप्रतिनिधि इन बाढ़ पीड़ितों के बीच नहीं आ रहा है. लेकिन पप्पू यादव कोरोना से डरने वाले नहीं हैं. वह गरीबों के लिए मरना पसंद करेंगे. इन बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी.
पीड़ित परिवारों से मिलते पप्पू यादव ये ईटीवी भारत की खबर :बेतिया में गांव बना टापू, झोपड़ी की छत पर दिन काट रहे लोग, बोले- भूखें हैं
नहीं पहुंचा प्रशासन
बता दें कि नौतन प्रखंड के मंगलपुर कला गांव और बिशंभरपुर गांव बाढ़ की चपेट में हैं. बावजूद इसके, अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से इन बाढ़ पीड़ितों को कोई मदद नहीं मिली है और यह बाढ़ पीड़ित दाने दाने के लिए मोहताज हैं.