बेतिया: कोरोना माहामारी ने पूरे विश्व में दहशत कायम कर रखा है. इस वायरस का खौफ का एक नजारा बेतिया में देखने को मिला. दरअसल, चनपटिया बड़ा बस स्टैण्ड के पास यहां एक सामान्य मौत को लोगों ने कोरोना मौत समझ लिया. इस वजह से लोग शव से दूर भागते दिखते. सड़क किनारे मृत पड़े ग्रामीण के शव को पड़ोसी भी उठाने से परहेज करते दिखे. हालांकि, सूचना मिलने के बाद चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने शव को सावधानी बरतते हुए खुद से उठाया.
सामान्य मौत को कोरोना मौत समझ लोगों में दहशत, बेतिया पुलिस ने खुद उठाया शव - corona active case in bihar
चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी सर्वजीत प्रसाद प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थें. इस दौरान रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. जिससे सर्वजीत की मौत हो गई.
हृदय गति रूकने के कराण हुई थी मौत
घटना के संबंध में चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी सर्वजीत प्रसाद प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थें. इस दौरान रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. जिससे सर्वजीत की मौत हो गई. उनकी मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई थी. करीब 2 घंटे से उनका शव औंधे मुंह गिरा रहा. लेकिन कोरोना के भय के कारण लोग शव से दूर भागते रहे.
परिजनों को दी गई सूचना
मनीष कुमार शर्मा के अनुसार मृतक सर्वजीत करीब 10 साल से हृदय संबंधी और शुगर रोग से पीड़ित थे. उनकी मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई थी. किसी अज्ञात ने उन्हें फोन के माध्यम से शव के बारे में जानकारी दी थी. शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनो को सूचना दिया गया. जिसके बाद वे शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.