बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया का यह गांव विकास से है कोसों दूर, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

ग्रामीणों ने बताया कि आज तक इस गांव में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है. यहां के विधायक गांव में आते हैं और देख कर चले जाते हैं, इन्हें गांव की याद चुनाव के वक्त ही आती है.

bettiah
पांडे टोला गांव विकास से दूर

By

Published : Feb 11, 2020, 5:05 PM IST

बेतिया: जिले के धनकुटा पंचायत के पांडे टोला गांव में आजादी के सात दशक बाद भी विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है. इस गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिला है. गांव में न तो पक्की सड़क है और न ही नल जल योजना अभी तक पहुंच पाई है. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, गांव के वार्ड सदस्य संजय भगत ने कहा कि सड़क के लिए अभी पैसा नहीं है तो कैसे बनेगा.

गांव विकास से है कोसों दूर
बता दें कि आजादी के बाद से अभी तक इस गांव में पक्की सड़क और नाली का निर्माण इसलिए नहीं हुआ कि पैसे नहीं है, यहां के विधायक खुर्शीद आलम बिहार सरकार में मंत्री हैं. इसके बावजूद भी गांव विकास से कोसों दूर है. यहां के लोग सड़क और नल जल योजना के लिए अभी भी तरस रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चुनाव के वक्त आती है गांव की याद'
ग्रामीणों ने बताया कि आज तक इस गांव में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है. यहां के विधायक गांव में आते हैं और देख कर चले जाते हैं, इन्हें गांव की याद चुनाव के वक्त ही आती है. लेकिन आज तक न सड़क बना, न नाला और न ही जल-नल योजना का लाभ किसी को मिला. वहीं, गांव के वॉर्ड सदस्य संजय भगत ने बताया कि नल-जल का काम चल रहा है. सड़क के लिए अभी पैसा नहीं है तो कैसे बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details