बेतियाःनरकटियागंज के पंडई नदी के टेढ़ा घाट पर बना पुल (Tedha Ghat Bridge On Pandai River) आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. पुल के जर्जर हालत के कारण आए दिन पर इसपर सड़क दुर्घटनाएं होते रहती हैं. ग्रामीण जनप्रतिधियों (People Demand To Construct Tedha Ghat Bridge) से लेकर अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं, लेकिन कई दशक बीत जाने के बाद भी इसका जीर्णोद्धार नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें- मसौढ़ी: खंडहर में तब्दील हो रहा है पशु अस्पताल, यहां ढाई साल से मवेशियों का इलाज है बंद
ग्रामीण कहते हैं कि चुनाव के समय लोगों को लुभाने के लिए नेता आते हैं और विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद वादे सिर्फ चुनावी जुमले बनकर रह जाते हैं. दर्जनों गांवों को आपस में जोड़ने वाले इस पुल के निर्माण नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. बार-बार आवेदन, गुहार लगाने के बाद भी इसके जीर्णोद्धार नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.