पश्चिम चंपारण (वाल्मीकिनगर): जिले में ठकराहा प्रखंड से पुजहा पटजीरवा तक पक्के पुल निर्माण की मांग काफी सालों से की जा रही थी. लेकिन अब इसके लिए पक्का पुल निर्माण संघर्ष समिति घरना प्रदर्शन या किसी राजनीतिक दल से संपर्क नहीं करेगी. समिति पुल निर्माण के लिये न्यायालय में परिवाद दायर करेगी.
गंडक नदी पर पुल निर्माण की मांग
ठकराहा प्रखंड परिसर में बुधवार को नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान न्यायालय में परिवाद दायर करने का निर्णय लिया गया. पक्का पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष निजामुद्दीन अली ने बताया कि हमलोग प्रशासनिक व राजनैतिक संगठनों से गंडक नदी पर पुल निर्माण की मांग सालों से करते आ रहे थे. लेकिन वहां सिर्फ अश्वासन ही मिला.
गंडक नदी पर पुल बनाने के लिए न्यायालय की शरण लेगी संघर्ष समिति - गंडक नदी पर पुल निर्माण की मांग
बैठक में न्यायालय में परिवाद दायर करने का निर्णय लिया गया. पक्का पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष निजामुद्दीन अली ने बताया कि हमलोग प्रशासनिक व राजनैतिक संगठनों से गंडक नदी पर पुल निर्माण की मांग सालों से करते आ रहे थे.
west champaran
न्यायालय की शरण लेगी समिति
निजामुद्दीन अली ने बताया कि समिति अब इस जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को लेकर न्यायालय की शरण लेगी. बैठक मे विजय चौधरी, रामाशंकर कुशवाहा, जिला पार्षद जुनैद खान, मनोज यादव, विश्वजित सिंह, बीडीसी चन्द्रमा शर्मा, सुरेश तिवारी सहित प्रखंड क्षेत्र के सैकडों किसान मौजूद रहे.