बगहा: नगर के बनकटवा स्थित सिटी मॉन्टेसरी पब्लिक स्कूल में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन बाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने किया और पुलिसिया कार्यशैली से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया. चित्रकारी प्रतियोगिता में 46 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और विभिन्न संवेदनशील विषयों पर पेंटिंग बनाई.
ये भी पढ़ें:पूर्णिया: पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के आखिरी दिन रक्तदान शिविर का आयोजन, SP ने पत्नी संग किया रक्तदान
अलग-अलग तरह के कार्यक्रम
बता दें 22 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित हुए पुलिस सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत बगहा पुलिस जिला द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दरम्यान खेलकूद प्रतियोगिता, पौधरोपण, रन फॉर यूनिटी समेत कई कार्यक्रम किए गए. इसी क्रम में नगर के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में बाल पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई.
एसडीपीओ ने किया सम्मानित
पेंटिंग प्रतियोगिता में 46 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रदूषण, जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या रोकथाम समेत कई संवेदनशील मुद्दों पर विद्यार्थियों ने पेंटिंग बनाई. तीन विजेताओं को मोमेंटम और प्रशस्ति पत्र देकर स्कूल प्रशासन और एसडीपीओ ने सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें:बिहार में 22 फरवरी से पुलिस सप्ताह, बाहर से बुलाए जाएंगे एक्सपर्ट
पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित करना है. इसी उद्देश्य से शराब निर्माण और बिक्री के लिए चर्चित गरकट्टी गांव को पुलिस ने गोद लिया है. साथ ही विभिन्न विद्यालयों में खेलकूद, क्विज और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को पुलिस के कार्यशैली से अवगत कराया गया-कैलाश प्रसाद, एसडीपीओ