पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के बेतिया में शिकारपुर और साठी थाना की ओर से पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. इसी को लेकर छात्रों के बीच पेंटिंग और निबंध (Painting And Essay Competition In Bettiah) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बिहार में शराबबंदी को लेकर पेंटिंग के जरिए संदेश दिया. संदेश में बच्चों ने शराब को एक अभिशाप बताया है. इस आयोजन से सरकार की शराबबंदी मुहिम को सफलता मिल रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस सप्ताह समारोह 2022: पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने संदेश देने वाले बनाए सुंदर चित्र
बता दें कि, पुलिस सप्ताह दिवस पर शिकारपुर और साठी थाना ने अनोखी पहल कर छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस दौरान पेंटिग, स्केच आर्ट, वाद-विवाद, कविता लेखन जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक पेंटिंग और स्केच आर्ट बनाया. छात्रों ने पेंटिंग के जरिए समाज को संदेश दिया है. पेंटिंग में छात्रों दिखाया कि शराब समाज के लिए अभिशाप है. घर परिवार के लिए कलह और बर्बादी का जड़ है. इससे दूरी बनाने की जरूरत है. छात्रों ने कविता, वाद विवाद के जरिए भी समाज को एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की.