बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: ट्रॉली पर गिरा बिजली का पोल, आग लगने से फसल जलकर खाक

जिले के गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के मेघौली के पास ग्यारह हजार वोल्ट विद्युत सप्लाई का पोल गिरने से धान लेकर जा रहें एक ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गयी.

West Champaran
पश्चिम चंपारण

By

Published : Oct 14, 2020, 7:03 PM IST

पश्चिम चंपारण (रामनगर):जिले के गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के मेघौली के पास ग्यारह हजार वोल्ट विद्युत सप्लाई का पोल गिरने से धान लेकर जा रहें एक ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गयी. जिसके कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे धान का 140 बोझा जल कर राख हो गया. वहीं ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई.

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी पंचायत समिति सदस्य अभिमन्यु गिरी, मधु सह, हरेंद्र यादव और दिलीप चौधरी ने बताया कि बैरिया माधोपुर गांव निवासी घुईल यादव के खेत में धान कटनी का काम चल रहा था. वहीं धान का बोझा लेकर ड्राइवर ट्रैक्टर से त्रिवेणी दोन केनाल के उत्तरी किनारे से माधोपुर गांव की तरफ जा रहा था. पोल के नजदीक जब ट्रैक्टर पहुंचा तो 11 हजार वोल्ट विद्युत सप्लाई का तार वाला पोल धान लदे ट्रॉली पर गिर गया. जिससे के कारण धान के बोझे में आग लग गई. स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पावर ग्रिड से तुरंत बिजली आपूर्ति को रोक दिया गया. जिससे बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया.

ट्रॉली में लगी आग.

विभाग ने मानक के अनुरूप नहीं गाड़ा गया पोल
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग ने पोल गाड़ने में मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया हैं. पोल जैसे-तैसे जमीन पर खड़ा कर दिया गया हैं. जिसके कारण पोल के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर पर पोल गिर गया और आग लग गई. वहीं उस पर लदे धान का 140 बोझा भी जलकर राख हो गया.

धान का बोझा ऊंचा होने से तार के संपर्क में आया ट्रैक्टर
वहीं बिजली विभाग के जेई रमेश कुमार का कहना है कि ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिली है. घटना की जांच करने से पता चला की धान का बोझा ऊंचा था जिससे वह खुले विद्युत आपूर्ति तार के संपर्क में आ गया और आग लग गई. जल्द ही वहां दुसरा पोल गाड़ कर बिजली कि आपूर्ति चालू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details