बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में बिहार-यूपी सीमा से शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में दारू बरामद - ईटीवी बिहार न्यूज

बिहार यूपी सीमा से शराब की तस्करी (Liquor smuggling from Bihar UP Border) की खबर लगातार सामने आ रही है. बिहार पुलिस ने बिहार-यूपी सीमा पर तकरीबन 500 लीटर अंग्रेजी शराब का खेप बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पढ़ें पूरी खबर..

Liquor smuggling from Bihar UP Border
Liquor smuggling from Bihar UP Border

By

Published : Jan 13, 2022, 2:52 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा):बिहार के बगहा में शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार (One Smuggler arrested with liquor in Bagaha) किया गया है. बिहार पुलिस भी तस्करों पर नकेल कसने में पीछे नहीं है, लगातार शराब तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है. एक बार फिर बिहार यूपी के सीमा पर शराब तस्करी करते कार चालक को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तकरीबन 500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद (Foreign liquor recovered in West Champaran) किया है.

यह भी पढ़ें -ग्राहक बनकर पटना पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा, कई बोतलों के साथ 35 हजार रुपये नकद भी बरामद

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब लाने के लिए बिहार-यूपी सीमा सेफ जोन बन गया है. अधिकांश कारोबारी इन्ही सीमाई रास्तों से बिहार में शराब की खेप पहुंचा रहे हैं और इसके लिए तरह तरह के टेक्निक आजमा रहे हैं. कभी मूंगफली के छिलकों के बीच तो कभी कोयला के राख के बीच तो कभी अंडों के गत्तों के बीच बड़े वाहनों से पुलिस को चकमा देने की कोशिश शराब कारोबारी करते रहे हैं.

इसी क्रम में बगहा के चौतरवा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को कार के साथ धर दबोचा है. यह व्यक्ति यूपी सीमा के रास्ते हरियाणा से अंग्रेजी शराब का खेप लेकर बिहार आया था. जानकारी के मुताबिक कार के बीच के सीट को हटाकर इसमें 441 लीटर 750 मिली शराब रखकर बिहार लाया गया है. जिसको चौतरवा थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया है. अब पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर कारोबारियों को चिन्हित करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें -कार पर लिखा था पुलिस, हो रही थी शराब की तस्करी, एक गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details