बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बस ने सामने से मारी टक्कर, बाइक सवार सिपाही की मौत - बेतिया लौरिया मुख्य पथ

पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया-लौरिया मुख्य पथ पर मनुआपुल ओपी क्षेत्र के गुरवलिया गांव में बस से टक्कर लगने से बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की.

bus accident
बेतिया सड़क हादसा

By

Published : Mar 15, 2021, 6:22 PM IST

बेतिया:पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया-लौरिया मुख्य पथ पर मनुआपुल ओपी क्षेत्र के गुरवलिया गांव में बस से टक्कर लगने से बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई.

मृतक की पहचान बगहा पुलिस जिला के पैक्स वलिया नारापरसौनी निवासी रौशन उराव (33 वर्षीय) के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची मनुआपुल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा.

आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान
पुलिस ने मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की. उसके जेब से बिहार पुलिस के सिपाही का आई कार्ड मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि वह मोतिहारी में पोस्टेड था. पुलिस उसकी सत्यापन करा रही है.

मनुआपुल थानाध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि बस और बाइक को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों ने बताया कि रौशन उराव बाइक से बेतिया जा रहा था. बेतिया की ओर से लौरिया की तरफ जा रहे बस ने बाइक में टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details