बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने आये व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या - Crime In West Champaran

बेतिया में चोकू गोदकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने गेहूं के खेत से शव को बरामद किया है. परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्ट के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िये पूरी खबर.

बेतिया में युवक की चाकू गोदकर हत्या
बेतिया में युवक की हत्या

By

Published : Feb 22, 2022, 8:55 PM IST

बेतिया:पश्चिम चंपारण में अपराध (Crime In West Champaran) की घटनाएं लगातार हो रही है. कुमारबाग ओपी क्षेत्र में एक अधेड़ की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने भंगहा कोइरीटोला गांव के पास स्थित गेहूं के खेत से शव बरामद किया है. मृतक व्यक्ति कल शाम से ही लापता था. मृतक युवक की पहचान प्रमोद कुमार सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया है कि जमीन विवाद में हत्या हुई है.

ये भी पढे़ं-पटना में प्रेम-प्रसंग में दोस्त की चाकू गोदकर हत्या, दो गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि 46 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के आये थे. जहां अपराधियों ने चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी. शरीर पर चाकू से गोदने के निशान पाए गए हैं. वहीं गला को बेल्ट से बांधा गया था.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह कुछ लोग सरेह में शौच करने गए थे. इसी दौरान सरसों के खेत में जगह-जगह खून गिरा देखा. लोगों ने जब खून के निशान को देखते हुए आगे बढ़ा तो करीब 20 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में प्रमोद कुमार सिंह का शव पड़ा था. बदमाशों ने प्रमोद के शरीर को चाकू से छलनी कर दिया था. गले में बेल्ट लपेटा गया था. तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने घटनास्थल से प्रमोद की बाइक की चाबी और दो बेल्ट बरामद की है. घटनास्थल को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या 3 से 4 रही होगी. कई जगह पर सरसों का फसल भी नष्ट हुए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने प्रमोद कुमार सिंह से हाथापाई भी की है. कुमारबाग ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं-पटना में युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details