बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: पैदल जा रहे मजदूर को बस ने रौंदा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

बेतिया के नरकटियागंज के पकड़ी ढ़ाला के पास तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान पकड़ी ढाला निवासी विश्वनाथ साह के रुप में हुई है.

बेतिया में सड़क हादसा
बेतिया में सड़क हादसा

By

Published : Jan 5, 2021, 2:11 PM IST

बेतिया:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला नरकटियागंज के पकड़ी ढ़ाला के पास का है. जहां पैदल चल रहे मजदूर को बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान विश्वनाथ साह के रुप में हुई है.

सड़क हादसे में हुई मौत
बताया जा रहा है कि नरकटियागंज भिखनाठोड़ी मुख्यमार्ग के पकड़ी ढाला के पास पैदल चल रहे मजदूर को बस ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया. हालांकि, घायल व्यक्ति की रास्ते मे ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की माने तो बस संचालकों की लापरवाही के कारण घटना हुई है.

बरामद बस

छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि पिछले महीने बस संचालकों की लापरवाही के कारण तीन युवकों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आई और बस संचालकों पर कार्रवाई की बात की थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद प्रशासन की कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई. जिसके कारण एक और व्यक्ति की जान चली गई. वहीं, इस घटना को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस बस को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details