बगहा:बिहार के पश्चिम चंपारण (Road Accident in Bagaha) जिले में एक तेज रफ्तार बाइकअनियंत्रितहोकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल (Bagaha Sub Divisional Hospital) में ले गई. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश कुमार पहुंचे बिहार म्यूजियम, अंडर ग्राउंड टनल निर्माण कार्य का ले रहे जायजा
दरअसल, बगहा केएनएच 727 अंतर्गत डुमवलिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार सामने से आ रहे ट्रैक्टर को देख अचानक घबरा गए और डिवाइडर से जा टकराए. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाशनगर गांव के निवासी अवधेश चौधरी के रूप में की गई. वहीं जख्मी पटखौली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले का निवासी विजयमल चौहान बताया जाता है.
ये भी पढ़ें-बेतिया में जमीन विवाद में एक साल के मासूम की निर्मम हत्या, आठ लोगों पर FIR