बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मरीज को खाना पहुंचाने गए थे अस्पताल, लौटते समय सड़क हादसे में 1 की मौत - etv live

बगहा में अस्पलात में मरीज को खाना देकर दो युवक बाइक से लौट रहे थे. उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Nov 17, 2021, 2:09 PM IST

बगहा:बिहार के पश्चिम चंपारण (Road Accident in Bagaha) जिले में एक तेज रफ्तार बाइकअनियंत्रितहोकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल (Bagaha Sub Divisional Hospital) में ले गई. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश कुमार पहुंचे बिहार म्यूजियम, अंडर ग्राउंड टनल निर्माण कार्य का ले रहे जायजा

दरअसल, बगहा केएनएच 727 अंतर्गत डुमवलिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार सामने से आ रहे ट्रैक्टर को देख अचानक घबरा गए और डिवाइडर से जा टकराए. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाशनगर गांव के निवासी अवधेश चौधरी के रूप में की गई. वहीं जख्मी पटखौली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले का निवासी विजयमल चौहान बताया जाता है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में जमीन विवाद में एक साल के मासूम की निर्मम हत्या, आठ लोगों पर FIR

परिजनों ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल बगहा में दोनों बाइक सवार मरीज के लिए खाना लेकर आए हुए थे. वापसी के समय यह दुर्घटना घटी है. दोनों रिश्ते में साले और बहनोई थे.

ये भी पढ़ें-पहला अर्घ्य देकर घाट पर मर गई मां, मौत से पहले कह रही थी- 'अबकी बेरी घाटे हमार सोनवा न अइलें हे छठी मईया'

वहीं, घटना के बादमुखिया कामरान अजीज ने मृत युवक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि-'चीनी मिल में गन्ना गिराकर लौट रहा ट्रैक्टर अचानक तेज रफ्तार में इनके सामने आ गया जिससे बचने के चक्कर में ये दोनों की बाइक डिवाइडर टकरा गयी. ये दोनों गरीब परिवारों थे. लिहाजा इन्हें मुआवजा मिलना चाहिए.'

ये भी पढ़ें-दिवाली के मद्देनजर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर अग्निशमन विभाग

ये भी पढ़ें-ETV भारत की शराबबंदी की खबर पर लालू की 'आइना' पॉलिटिक्स, जवाब में सुशील मोदी बने शायर

ABOUT THE AUTHOR

...view details