बेतिया: अरेराज मुख्य पथ पर बरवत परसाइन के समीप सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नाइट गार्ड नंदू पासवान की मौत हो गई है. बरवत परसाइन निवासी नंदू पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान ने बताया कि उसके घर के समीप एक व्यक्ति का घर निर्माण कार्य हो रहा है. जिसमें उसके पिता नाइट गार्ड का काम करते थे.
बेतिया: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत - बेतिया अरेराज पथ पर हादसा
बेतिया में बरवत परसाइन के समीप सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नाइट गार्ड नंदू पासवान की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.
![बेतिया: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में एक शख्स की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:04:13:1616585653-240321-bh-bet-road-accident-one-death-photo-bh10058-24032021162502-2403f-1616583302-38.jpg)
शाम को सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. घटना में पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए नंदू को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. स्वजन नंदू को पटना ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कर ही रहे थे कि उनकी मौत हो गई.
वहीं घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है. प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.