बेतिया(वाल्मीकिनगर) :धनहा थाना क्षेत्र के बजरकरहिया गांव में बिजली की करंट लगने से एक 32 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
मामा के घर गया हुआ था छोटेलाल
जानकारी के अनुसार, खालवा पट्टी गांव निवासी छोटेलाल कुशवाहा मंगलवार को अपने मामा के घर बगल के गांव बजरकरहिया गया था. जहां उसे बिजली की करंट लग गई. आनन फानन में यूपी के जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.