बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News : दुर्गा पूजा के समय स्कूल से तीन दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नाम कटा, हड़कंप - बेतिया में एक लाख छात्रों का नामांकन रद्द

सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के इस निर्णय से हड़कंप मचा हुआ है. बेतिया जिले में अब तक 1 लाख 12 हजार विद्यार्थियों का नाम काटा गया है. पढ़ें, विस्तार से.

पश्चिम चंपारण
पश्चिम चंपारण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 3:33 PM IST

मोहम्मद शिबली, प्रधानाचार्य, मोतीलाल राजकीयकृत उच्च विद्यालय.

बेतियाः बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नाम लगातार काटा जा रहा है. अब तक जिले में कुल में एक लाख 12 हजार विद्यार्थियों का स्कूल से नाम काट दिया गया है. शिक्षा विभाग के फरमान के बाद जिला के स्कूलों में शिक्षकों ने यह कदम उठाया है. लेकिन, ताजा घटनाक्रम में दुर्गा पूजा के मौके पर 16,17 और 18 अक्टूबर को जो बच्चे स्कूल नहीं आये थे उनका नाम भी काट दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Bettiah Mid Day Meal Scam : बेतिया के स्कूल में घपला.. छात्र आते थे 26 और रजिस्टर पर 403 बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर हो रही थी लूट..!

नोटिस नहीं दिया गयाः जिले के सभी स्कूलों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं. दशहरा पूजा को लेकर किसी वजह से जो छात्र 16,17 और 18 अक्टूबर को स्कूल नहीं आये थे उनका नाम काट दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इनमें से किसी भी बच्चों को स्कूल प्रशासन के द्वारा नोटिस नहीं दिया गया था. मझौलिया के मोतीलाल राजकीयकृत उच्च विद्यालय में 1627 बच्चों का नमांकन है. 9th से 12th तक क्लास चलता है. 26 शिक्षक कार्यरत है. फिजिकस के शिक्षक स्कूल में नहीं है.

मंथली परीक्षा चल रहीः विद्यालय से 335 छात्रों का नाम काट दिया गया है. पहले आदेश में जो 15 दिन तक छात्र छात्राएं नहीं आये थे उस समय 92 छात्र छात्राओं का नाम काटा गया था. दूसरे आदेश में 16,17 और 18 अक्टूबर जो छात्र नहीं आये थे उसमें 235 छात्र-छात्राओं का नाम काट दिया गया है. वो भी बिना नोटिस दिए. बच्चों की मंथली परीक्षा चल रही है, जिससे छात्र काफी परेशान हैं.

ऐसा होगा री एडमिशनः स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शिबली ने बताया कि "सरकार के इस निर्देश से छात्रों की परेशानी तो बढ़ गई है. तीन दिन तक किसी के यहां इमरजेंसी हो सकती है. नाम काटने से पहले नोटिस भी देना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं किया गया है. स्कूल से 335 छात्रों का नाम काटा गया."उन्होंनेबताया किआवेदन मिलने पर सबका नाम फिर से लिखा जायेगा. बच्चों का जो नाम काटा गया है उन्हें परीक्षा देने दिया जा रहा है ताकि उनका भविष्य खराब ना हो.



ABOUT THE AUTHOR

...view details