बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल - पश्चिम चंपारण में हत्या

पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत मंगलवार को हो गई. मौत के बाद परिजन और गांव के लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया.

fight in land dispute
जमीन विवाद में मारपीट

By

Published : Jun 8, 2021, 8:26 PM IST

बेतिया:पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर थाना क्षेत्र के ढ़ढ़वा भवानीपुर गांव में सोमवार को जमीन विवाद में हिंसक झड़पहुई थी. मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया. जैसे ही शव उसके घर पहुंचा लोग आक्रोशित हो गए. उग्र लोगों ने जमकर बवाल किया. परिजन डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-VIDEO: इतनी हैवानियत तालिबान में भी नहीं होगी, एक घसीटता रहा, दूसरा पीटता रहा

एसडीपीओ सदर सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उग्र परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराया. इस पूरे मामले में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पटना में तैनात एक एएसआई का नाम सामने आया है. पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का आरोप लगाया है.

देखें वीडियो

रास्ता विवाद में हुई मारपीट
घटना नवलपुर थाना क्षेत्र के ढ़ढ़वा भवानीपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि रास्ता के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच सोमवार को मारपीट हुई थी. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक-दूसरे पर लाठी चला रहे हैं. मारपीट में एक पक्ष के रामा शंकर चौधरी (जो एएसआई हैं और पटना के किसी थाना में तैनात हैं) सहित उनके सहयोगियों ने 35 वर्षीय उमेश चौधरी को जख्मी कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

अधमरा होने तक पीटा
मृतक के छोटे भाई विनोद चौधरी ने बताया कि रास्ते के जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस पंचायती नहीं मानने के क्रम में वापस जाने लगी. विवादित जमीन से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस पहुंची थी कि रामाशंकर चौधरी के पक्ष ने मारपीट शुरू कर दिया. एएसआई रामाशंकर चौधरी की तरफ से उमेश चौधरी को उस समय तक पीटा गया जब तक वह अधमरा होकर गिर नहीं गया.

हंगामा करते आक्रोशित लोग.

ग्रामीण और परिजनों का कहना है कि मारपीट होता रहा, लेकिन पुलिस नहीं लौटी. इस दौरान आनन-फानन में ग्रामीणों ने उमेश चौधरी, उनके पिता और भाई को जख्मी हालत में इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल पहुंचाया. मंगलवार को इलाज के दौरान उमेश चौधरी की मौत हो गई.

"इस पूरे मामले में 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सबकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी बेतिया

यह भी पढ़ें-क्या आपने देखा है महिलाओं का 'दंगल', यहां देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details