बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में दो बाइक की आपस में टक्कर, पिता की मौत...दो बेटे घायल - बेतिया में दो बाइक के बीच टक्कर

बेतिया में सड़क हादसा (Road Accident In Bettiah) हुआ है. यहां दो बाइक आमने-सामने से टकरा गयी. जिसमें एक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

बेतिया में सड़क हादसा
बेतिया में सड़क हादसा

By

Published : Nov 15, 2022, 10:27 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया में दो बाइक आमने-सामने से टकरा गयी. हादसा नरकटियागंज-लौरिया मुख्यपथ के सिसवा फाल गांव के समीप हुआ. हादसे में एक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान रामेश्वर राव (75) के रूप में हुई (One Died In Road Accident In Bettiah) है. मृतक के दो बेटे भी हादसे में बुरी तरह से घायल हुए हैं. जिनकी पहचान संदीप कुमार राव और राजू कुमार राव के रूप में हुई है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी में टला बड़ा सड़क हादसा, ओवरटेक करते वक्त घर में घुसने से बची यात्री बस

बाइक की आमने-सामने से टक्कर: नरकटियागंज थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. टक्कर मारकर भागने वाले बाइक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. आसपास के थानों में भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक नेपाल से आंख बनवाने के बाद बाइक पर दोनों बेटों के साथ अपने घर लौरिया के बरवा कला गाँव लौट रहा था. इसी बीच सिसवा फाल गाँव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने सामने से टक्कर मार दी.

ट्रैक्टर से टकराने से हुई एक की मौत: बाइकों की आपस में टक्कर से मृतक के बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधे जाकर ट्रैक्टर में जा टकराया. हादसे में पिता और दोनों बेटे बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सको ने जांच के बाद बुजुर्ग रामेश्वर राव को मृत घोषित कर दिया. वही अन्य दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details