बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल में पेड़ से टकराई अनियंत्रित बोलेरो - दुर्घटना के शिकार

मृतक के परिजन सुधीर कुमार ने बताया कि उसके यहां पूजा थी. जिसमें शामिल होने के लिए उसके बहन बहनोई और बहन के ससुर आ रहे थे. जो दुर्घटना के शिकार हो गए.

west champaran
west champaran

By

Published : Jul 13, 2020, 1:29 PM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा): जिले में एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सवार एक वृद्ध की मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और उत्तरप्रदेश के ठूठीबारी से वाल्मीकिनगर रिश्तेदार के यहां पूजा समारोह में शामिल होने जा रहे थे. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पेड़ से टकराई गाड़ी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यूपी के ठूठीबारी से वाल्मीकिनगर के भरियानी जा रही बोलेरो वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. गाड़ी में राजवटिया चखनी निवासी नंदलाल सोनी, उनके बेटे, बहू , दो साल की पोती और चालक सवार थे. घटना में चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

देखें रिपोर्ट

घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती
मृतक के परिजन सुधीर कुमार ने बताया कि उसके यहां पूजा थी. जिसमें शामिल होने के लिए उसके बहन, बहनोई और उसके ससुर आ रहे थे. जो दुर्घटना के शिकार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेज दिया. साथ ही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

घटना में घायल दंपत्ति

एक्सीडेंटल जोन बना जंगल
बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल के बीच धोबहा पूल के पास यह हादसा हुआ. यहां पहले भी दर्जनों एक्सीडेंट हो चुके हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है. पिछले हफ्ते भी एक बोलेरो पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमे दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. यह इलाका एक्सीडेंटल जोन बन चुका है.

दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो

ABOUT THE AUTHOR

...view details