बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यहां अपराधी भी आत्मरक्षा के लिए लेकर घुमता है देसी कट्टा, जानिए क्या है पूरा मामला - एक देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस की गिरफ्त मे आने के बाद आरोपी खुद को बेकसूर बता रहा है. आरोपी युवक नशे में धुत था . पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि 'हम आत्मरक्षा के लिए, यूं ही  हथियार अपने साथ लेकर घुमते रहते हैं.

पं.चंपारण

By

Published : Nov 16, 2019, 11:17 AM IST

पं.चंपारण: जिले के नरकटियागंज थाना अंतर्गत जिले गौनाहा प्रखंड के मेघौली गांव में लूट और छिनतई करने वाला एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद उग्र लोगों की भीड़ ने आरोपी की जमकर पीटाई कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के पास के एक देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

बरामद देसी कट्टा

मोबाइल छिन कर भाग रहे थे अपराधी
घटना के बारे में पीड़ित युवक अनिल साह का कहना है कि मेघौली जाने के दौरान एक सूनसान जगह पर तीन बाइक सवार अपराधियों ने हमसे 20 हजार रूपए और मोबाइल छिन लिए. जिसके बाद वे लोग भागने लगे. इसी दौरान ग्रामीणों के सहयोग से हमने एक अपराधी को पकड़ लिया और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरोपी खुद को बता रहा बेकसूर
पुलिस के गिरफ्त मे आने के बाद आरोपी खुद को बेकसूर बता रहा है. आरोपी युवक नशे में धुत है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि 'हम आत्मरक्षा के लिए, यूं ही हथियार अपने साथ लेकर धुमते रहते है. हमने कोई गलत काम नही किया है. ग्रमीण लोग हमें बेवजह पकड़ कर पीट दिया.

आरोपी युवक

मामले की छानबीन कर रही पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद नरकटियागंज डीएसपी सूर्यकान्त चौबे आपने दल-बल के साथ आनन-फानन में सूचित जगह पर पहुंच कर आरोपी को ग्रमीणों से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया. इस मामले पर डीएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से 1 देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द ही होगी.

सूर्यकान्त चौबे, नरकटियागंज, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details