बेतिया: जिले में हादसों के बाद प्रशासन की नींद टूटती है. पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिला बदहाल है. सिकटा प्रखंड के ब्रदही गांव में रास्ता पार करते समय एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह तेज पानी के बहाव में बह गया. कई घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम पहुंची और राहत के नाम पर बच्चे के शव की तलाश कर रही है.
बेतिया: बाढ़ के पानी में बहकर एक बच्चे की गई जान, 2017 से टूटा था बांध
जिस औराई नदी ने ब्रदही गांव में तांडव मचाया है. उसका बांध 2017 में ही टूट गया था. बावजूद इसके प्रशासन ने कभी इसकी सुध नहीं ली. जिसका नतीजा अब नजर आ रहा है.
अधिकारियों ने नहीं ली सुध
ग्रामीणों का आरोप है कि 3 दिनों से सिकटा प्रखंड के ब्रदही गांव के पास की नदी के तेज बहाव के कारण मुख्य सड़क पर पानी तेजी से बह रहा है. सड़क टूट चुकी है. गांव से बाजार जाने के लिए यही एक रास्ता है. उसके बावजूद भी स्थानीय अधिकारी से लेकर वरीय अधिकारी भी इस गांव का हाल जानने की कोशिश नहीं की. वहीं सिकटा के सीओ का कहना है कि रविवार से अभी तक लगातार राहत बचाव कार्य जारी है.
2017 से टूटा था बांध
दरअसल, जिस औराई नदी ने ब्रदही गांव में तांडव मचाया है. उसका बांध 2017 में ही टूट गया था. आज तक उसकी मरम्मत नहीं हो पायी. ये टूटा हुआ बांध और इस बाढ़ से बच्चे की हुई मौत का जिम्मेदार प्रशासन है. इसके अलावा ये घटना लापरवाह व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है.