बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में BCG का टीका लगने से एक बच्चे की मौत, 17 बीमार

बगहा में बीसीजी का टीका लगाने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं 17 बच्चे बीमार हो गए. सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

BCG BCG
BCG BCG

By

Published : Aug 29, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:55 AM IST

बगहाः जिले के 2 प्रखंड के चिउटाहा थाना अंतर्गत मैनाहा गांव में नियमित टीकाकरण के उपरांत एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि 17 बच्चे बीमार हो गए. सभी 17 बच्चों का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल बच्चे खतरे से बाहर हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

टीकाकरण के बाद एक बच्चे की मौत दर्जनों हुए बीमार
बीसीजी का टीका लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं 17 बच्चे बिमार हो गए. 17 बच्चों को बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नियमित टीकाकरण के दौरानमैनाहा गांव में एएनएम और सेविका ने बच्चों का टीकाकरण किया था.

लगाया गया था बीसीजी का टीका.
वहीं बच्चों के बीमार होने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराए गए बच्चों का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि 19 बच्चों को बीसीजी का टीका लगाया गया था. जिसमे से एक बच्चे की मौत हो गई और 17 बच्चे बीमार हो गए. अपने बच्चे का इलाज करा रही महिला सुनीता देवी का कहना है कि टीकाकरण के बाद बच्चे का दम फूलने लगा था.

खतरे से बाहर हैं बच्चे
डॉ. सुनील कुमार का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चों की हालत ठीक है और वे खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर ने कहा कि टीकाकरण के बाद बुखार का टीका नहीं दिया गया होगा. जिस वजह से बच्चों में बुखार और दर्द की शिकायत मिली है. ऐसे में एएनएम की ओर से चूक हुई है. जिसकी जांच की जाएगी और यदि लापरवाही बरतने का मामला सामने आएगा तो कार्रवाई भी होगी.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details