बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस ने बगहा में की छापेमारी, चोरी के लैपटॉप और मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार - etv bihar news

यूपी पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल चोरी के मामले में बगहा में छापेमारी (UP Police raids in Bagaha) की. इस दौरान यूपी पुलिस को सफलता मिली और एक आरोपी को चोरी के लैपटॉप और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

One arrested in stolen case in West Champaran
चोरी के लैपटॉप और मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2022, 7:25 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के बगहा में रविवार को यूपी पुलिस ने छापेमारी की. जहां से यूपी पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल चोरी के मामले में सिंह मार्केट से एक युवक को गिरफ्तार किया (UP Police arrested Youth for theft) है. पुलिस के हत्थे चढ़ा शख्स मुर्गा विक्रेता है और उसने यूपी के एक युवक से चोरी का लैपटॉप खरीदा (Laptop and Mobile stolen in West Champaran) था. जिसको लेकर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.

ये भी पढ़ें- नालंदा में ग्रामीण बैंक लूटकांड का खुलासा, 5.20 लाख नकद के साथ 3 गिरफ्तार

सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के पनियहवा में लैपटॉप और मोबाइल चोरी के मामले में यूपी पुलिस ने बगहा में छापेमारी की. यह छापेमारी यूपी में चोरी के आरोप में गिरफ्तार नितेश गोंड़ की निशानदेही पर हुई. नितेश गोंड़ की निशानदेही पर रविवार को हनुमानगंज पुलिस बगहा पहुंची और चोरी के लैपटॉप व मोबाइल खरीदने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड: पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन, पांच अपराधी गिरफ्तार, 35 हजार कैश बरामद

बता दें कि आरोपी शमीम कुरैशी की तलाश में यूपी पुलिस सिंह मार्केट उसके दुकान पर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने मस्तान टोला स्थित उसके घर पर रेड किया. जहां चोरी का मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस ने सामान खरीदने वाले मीट दुकानदार शमीम कुरैशी के बेटे राजा को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. वहीं, आरोपी शमीम कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details