बेतिया:पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा स्थान टोला गांव में भूमि विवाद को लेकर एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 65 साल के लंगटू हजरा के रूप में हुई है. मामले में मृतक के नाती आशानंद कुमार ने मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें गांव के रमेश पासवान, राजेश पासवान और रिंकू कुमारी पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ें-घर बना रहे बुजुर्ग को सीओ ने पीटा, डीजीपी से गुहार के बाद जांच में जुटी पुलिस
गाली-गलौज का विरोध किया तो की हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर आरोपी लंगटू हजरा के दरवाजे पर आए थे और गाली-गलौज की थी. वृद्ध ने विरोध किया तो लाठी से पीट-पीटकर आरोपियों ने उसे अधमरा कर दिया. गांव के लोगों के सहयोग से वृद्ध को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
"शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतक का कोई बेटा नहीं है. आरोप के अनुसार उसने अपनी पुस्तैनी जमीन बेटी को दी थी. इससे नाराज पट्टीदारों ने मारपीट की, जिसमें उसकी मौत हो गई."- राणा रणविजय कुमार, मझौलिया थानाध्यक्ष