बेतिया: मंगुराहा वन क्षेत्र के हरकटवा गांव के पास बाघ के हमले से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के हरकटवा गांव निवासी जियारी नाथ की पत्नी क्षत्रपति देवी के रूप में हुई है.
"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला कि मौत कैसे हुई है. अगर बाघ के हमले से उसकी मृत्यु हुई है, तो उसके परिजनों को विभाग से मुआवजा दिलाया जाएगा"- सुनील कुमार पाठक, रेंजर
ये भी पढ़ें:मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नये मंत्रियों ने कहा- काम करना पहली प्राथमिकता
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक के बेटे गंगानाथ ने बताया कि उसकी 65 वर्षीय वृद्ध मां बकरी चराने के लिए जंगल की तरफ बगीचे में गयी थी. उधर झाडियों में छुपे बाघ ने उसपर हमला बोल दिया. जिससे उसकी मृत्यु मौके पर ही हो गयी. मृत महिला के शरीर पर बाघ के दांत और पंजे के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गौनाहा थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है.